पंजाब में 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी हुआ Alert
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। आज पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई लोगों को उमस गर्मी से राहत मिली। पंजाब में 3 अक्टूबर को भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग द्वारा 4, 5 और 6 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। इस कारण पंजाब में 4 तारीख से बारिश होगी और 5 और 6 अक्टूबर को ज़्यादातर जिलों में तेज बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर को जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, मोगा, फिरोजपुर, फरीदकोट, संगरूर बरनाला, बठिंडा और मानसा में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 अक्टूबर को जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, नवांशहर, रूपनगर, गुरदासपुर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और पठानकोट में ऑरेंज अलर्ट और फरीदकोट, बठिंडा, मानसा, लुधियाना, मोगा, तरनतारन, फिरोजपुर, संगरूर, बरनाला और फाजिल्का में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here