Punjab के इस जिले में भारी बारिश का कहर! DC ने Schools व Colleges में छुट्टी का किया ऐलान
punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 02:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के ज़िला रोपड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, रोपड़ में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी वर्षा के कहर से हर कोई परेशान है और ज़िले के हालात बहुत ज़्यादा बिगड़ गए हैं। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा कई गांवों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं और साथ ही डी.सी. के द्वारा कल सभी कॉलेजों एवं स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
प्रशासन के द्वारा लोगों से कच्चे मकानों को खाली करने की अपील की गई है और कहा गया है कि लोग अपने रहने के लिए मंदिरों, गुरुद्वारों और अपने रिश्तेदारों के घरों की मदद लें ताकि इस गंभीर स्थिति से बचा जा सके। हालात इतने गंभीर हैं कि यहां पर नेशनल हाईवे पर भी पानी जमा हो गया है जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसको लेकर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी ट्वीट कर लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है और कहा है कि हालातों से निपटने के लिए सतर्कता बरती जाए। साथ ही पशुओं की संभाल के लिए भी कहा गया है कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए ताकि कोई जान-माल की हानि न हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here