पंजाबी गायक बब्बू मान के Live शो में भारी हंगामा, Bouncers ने भी किए हाथ खड़ें

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 10:17 AM (IST)

पंजाब डेस्क:  प्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बू मान के लाइव शो में भारी हंगामा हो गया जिस कारण मान के बाऊंसरों ने भी हाथ खड़े कर दिए। 

दरअसल पंजाबी गायक बब्बू मान शनिवार रात को रोहतक के सिंहपुरा गांव स्थित एक निजी स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आए थे। दर्शकों की भीड़ को देखकर कार्यक्रम संयोजकों द्वारा निजी बाऊंसर के अलावा पुलिस बल की भी मदद ली गई थी।

 बब्बू मान अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल नहीं जीत सके जिस कारण उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी। आखिर में पुलिस को कार्यक्रम की कमान संभालनी पड़ी लेकिन तब तक हालात पूरी तरह से बेकाबू हो चुके थे। भीड़ और अव्यवस्था के बीच आखिरकार बब्बू मान को शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा जिससे नाराज दर्शकों ने टैंट और कुर्सियां तोड़ दीं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News