पंजाब में किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी, जानें क्यों

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 05:12 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर के कई इलाकों में गत दिवस हुई भारी ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए संभावित नुकसान का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी द्वारा दिए गए निर्देशों के मद्देनजर राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी गांवों में फसलों को हुए नुकसान का जायजा कर रहे हैं। ये टीमें सभी पीड़ित गांवों में पहुंच रही हैं, इसके साथ ही जिला प्रशासन ने फसल संबंधी हुए नुकसान की रिपोर्ट देने के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अगर किसी को कोई मदद चाहिए या अपनी फसल के बारे में कुछ बताना है तो वे इस हैल्पलाइन नंबर 9815828858 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर ने विभागों को गांवों में अनाऊसमैंट करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि राजासांसी, मजीठा, अजनाला, बाबा बकाला साहिब के इलाकों में ओलावृष्टि के कारण नुक्सान हुआ है। इसके अलावा यदि जिले के किसी भी हिस्से में ओलावृष्टि से किसी को कोई नुकसान हुआ है तो वे उपरोक्त नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News