पंजाब की शेरनी! दुकान लूटने आए लुटेरों से भिड़ गई लड़की, कैमरे में कैद हुई बहादुरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 09:00 AM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल के अधीन आती हबडां पुलिस चौकी क्षेत्र में एक मनी एक्सचेंजर की दुकान पर लूट की कोशिश उस समय नाकाम हो गई, जब दुकान पर काम कर रही लड़की ने साहस दिखाते हुए लुटेरे का सामना कर लिया। हाथापाई के दौरान आरोपी अपना चाकू मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार हबडां से मल्लापुर रोड पर स्थित गुप्ता मनी ट्रांसफर की दुकान में उस समय दुकान पर काम करने वाली लड़की सोनू वर्मा काउंटर पर बैठी हुई थी। इसी दौरान एक युवक चाकू लेकर दुकान के अंदर दाखिल हुआ और उसने लड़की को कैश देने के लिए धमकाया।

हालांकि, लड़की ने घबराने की बजाय हिम्मत दिखाई और लुटेरे का विरोध किया। दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद आरोपी चाकू वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। लड़की की बहादुरी के चलते एक बड़ी लूट होने से बच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News