पंजाब में बड़ी कामयाबी, 250 करोड़ की हेरोइन सहित कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:55 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार): मुख्यमंत्री और डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देशों अनुसार पंजाब में चलाए गए युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज की पुलिस ने एक नशा तस्कर को पाकिस्तान से मंगवाई गई करीब 50 किलो 14 ग्राम हेरोइन की बड़ी खेप के साथ फिरोजपुर बॉर्डर के साथ लगते सीमावर्ती गांव राओ के हिठाड़ के नजदीक गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि यह नशा तस्कर हेरोइन की डिलीवरी लेकर पंजाब नंबर की कार पर जा रहा था तो एंटीनाकोटिक्स टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ की टीम ने उसे काबू कर लिया और उसकी कर में से 50 किलो 14 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान संदीप सिंह उर्फ सीपा पुत्र छिंदर सिंह वासी गांव चैनार शेर सिंह तलवंडी चौधरी जिला कपूरथला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 250 रुपए करोड रुपए बताई जाती है। इस रिकवरी को लेकर नशा तस्कर के खिलाफ थाना एएनटीएफ एसएएस नगर मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस हेरोइन को मंगवाने में और किन-किन भारतीय तस्करों का हाथ है और इस हेरोइन की डिलीवरी कहां पर दी जानी थी ?

