राहुल गांधी के दौरे का बायकाट करने वाले सांसदों के लिए हाईकमान ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 12:34 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): गत दिन राहुल गांधी के पंजाब में चुनाव प्रचार का आगाज करने को अमृतसर और जालंधर में कार्यक्रमों के दौरान पंजाब के 5 सांसदों के गायब रहने के मामले ने हाईकमान की चिंता बढ़ा दी है, जिसको लेकर अब हाईकमान ने सख्त रुख अपनाते हुए एक तरह से राहुल के दौरे का बायकाट करने वाले सांसदों से जवाब तलब किया है। कांग्रेस ने फिलहाल तो पार्टी में सब ठीक होने और सांसदों द्वारा राहुल के कार्यक्रम का बायकाट करने की खबरों को केवल अफवाहें ही करार दिया है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली दरबार ने सांसदों की अनदेखी का कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें अपने पास तलब किया है।

हाईकमान की सबसे बड़ी चिता यह है कि कांग्रेसी सांसदों, जिनमें मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्ट जसबीर सिंह गिल, परनीत कौर और मोहम्मद सादिक हैं, ने ऐसा माहौल उस समय बनाया है जब विधानसभा चुनावों के मात्र चंद सप्ताह बचे हैं और राहुल गांधी कांग्रेस का चुनावी बिगुल बजाने पंजाब आए हुए हैं। हालांकि कांग्रेसी सांसदों के अमृतसर में राहुल के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने को लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही हैं, लेकिन चुनावी राज्य में कांग्रेस जिस तरह से पहले ही धड़ेबंदी और आपसी खींचतान का शिकार है, ऐसे में सांसदों द्वारा राहुल की अनदेखी करना पार्टी के लिए मुश्किलों को और बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें : महामुकाबले में महारथी, जानें किन-किन सीटों पर हो चुके हैं कड़े मुकाबले

राहुल ने कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को साथ लेकर पार्टी में एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी, परंतु इन 5 सांसदों के कारण राहुल का दौरा एकजुटता की बजाय पार्टी को विभाजित दिखा गया है। राहुल के अमृतसर पहुंचने के बाद जैसे ही 5 सांसदों के बायकाट की खबर सुर्खियां बनीं, उसी दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बायकाट करने की खबरों का खंडन किया था। हालांकि सांसद जसबीर सिंह डिपा द्वारा दिए 2 विपरीत बयानों ने दाल में कुछ न कुछ काला होने भी के संकेत भी दिए थे।

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस द्वारा खडूर साहिब से टिकट नहीं दिए जाने के बाद डिपा पार्टी से खफा हैं। उनके प्रमुख सहयोगी सतिंद्र सिंह टिकट न मिलने के बाद अकाली दल में शामिल हो गए। उन्हें अकाली दल ने जंडियाला से उम्मीदवार घोषित किया है। इन 5 सांसदों में से एक मनीष तिवारी ऐसे सांसद हैं जो कांग्रेस के ग्रुप-23 के नेताओं में शामिल हैं, जो अकसर पार्टी नेतृत्व की कार्यशैली और पार्टी के अंदर की स्थिति को लेकर सवाल उठाते आए हैं। सांसद तिवारी ने हाल के दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर सवाल भी उठाए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News