Punjab: पंचायत चुनाव को लेकर High Court में अहम सुनवाई आज
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 01:36 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में होने वाले पंचायत चुनाव से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार आज यानि कि गुरुवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में फिर इसे लेकर अहम सुनवाई होने जा रही है। इस दौरान 100 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई लंबित है।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को हाईकोर्ट में 250 याचिकाओं पर सुनवाई हुई थी और कोर्ट ने इनकी चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसे मामले में 14 अक्टूबर को अगली सुनवाई तय की गई है।
आपको बता दें कि पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं। राज्य में 13937 ग्राम पंचायतें हैं, जहां चुनाव होने जा रहे हैं। इसके साथ ही चुनाव तक सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए जा सकें। वहीं चुनाव के दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here