पंजाब के इस इलाके में दीवारों पर लिखा ''चिट्टा यहां बिकता है'', हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 02:09 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा): बठिंडा जिले के गांव मौड़ कला में दीवारों पर बड़े अक्षरों में लिखे गए वाक्य 'चिट्टा यहां बिकता है' ने इलाके में सनसनी फैला दी। इस घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को 22 दिसंबर तक इसका विस्तृत जवाब दाखिल करने के निर्देश जारी किए हैं।
घटना तब सामने आई जब गांव की एक दीवार पर चिट्टा बिक्री का आरोप लिखे जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। ग्रामीणों में इसको लेकर भारी चिंता और नाराज़गी देखने को मिली। कई लोगों ने कहा कि यदि किसी ने यह बात दीवार पर लिखी है, तो या तो यह किसी गंभीर वास्तविकता का संकेत है या फिर किसी व्यक्ति या क्षेत्र को बदनाम करने की कोशिश।
इस बीच, हाई कोर्ट ने कहा कि किसी गांव में खुले तौर पर इस तरह के आरोप सामने आना राज्य के एंटी-ड्रग्स तंत्र पर सवाल खड़े करता है। अदालत ने पंजाब सरकार से पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है, क्या मौड़ कला में नशा बिक्री की शिकायतें पहले भी दर्ज हैं, और स्थानीय स्तर पर नशा रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि दीवार पर इस तरह के आरोप लिखने से गांव की छवि पर असर पड़ता है, लेकिन यदि इसमें सच्चाई का कोई अंश भी है, तो पुलिस तथा प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। गांव में नशा तस्करी की संभावना को पूरी तरह खंगालने की मांग भी हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

