पंजाब में गिरजाघरों की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को दिए गए ये आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 01:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा) : पंजाब में गिरजाघरों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की स्टेटस रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश पंजाब सरकार को जारी किए है। 

जानिए क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि तरनतारन जिले के कस्बा पट्टी अधीन आते गांव ठक्करपुरा स्थित प्रसिद्ध चर्च को गत दिवस कुछ  कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने निशाना बना कर मूर्तियों की तोड़फोड़ की थी। इसके बाद यह मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया था। 

इस मामले में याचिका दायर करते हुए पंजाब के सभी गिरजाघरों और इसाई समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई थी। नेशनल क्रिश्चियन लीग के अध्यक्ष जगदीश मसीह और चंडीगढ़ के सुखजिंदर गिल ने उक्त याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आज पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News