एक हाथ में मोबाइल और दूसरे में पिस्तौल लेकर पार की दरिंदगी की हदें, हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़ (गंभीर): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बलात्कार के एक मामले में आरोपी को बरी करने के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि कथित पीड़िता का बयान विश्वसनीय नहीं था और प्राथमिकी दर्ज करने में 2 महीने की देरी हुई थी। अदालत ने गौर किया कि अभियोजन पक्ष की ओर से महिला ने भी दुष्कर्म के दौरान कहा कि आरोपी के एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे में मोबाइल था। उसने उसे पीछे से पकड़ लिया था। अदालत ने कहा कि किसी पुरुष के लिए एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे हाथ में मोबाइल लेकर यौन संबंध बनाना, उसे पीछे से पकड़ना और उसका वीडियो बनाना पूरी तरह से असंभव है। उसके टालमटोल भरे जवाबों ने उसकी गवाही पर और संदेह पैदा कर दिया है। यह मामला पंजाब से संबंधित है।

न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति रमेश कुमारी की खंडपीठ ने कहा, "महिला की गवाही की सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद, हमारी राय है कि अभियोजन पक्ष द्वारा निचली अदालत में प्रस्तुत साक्ष्य आरोपी को दोषी ठहराने के लिए अपर्याप्त हैं। अगर आरोपी ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया होता, तो उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया होता, अपनी मेडिकल जांच करवाई होती, घर लौटने पर अपने पति को सूचित किया होता, आरोपी को नौकरी से निकाल दिया होता, उससे संबंध तोड़ लिए होते और उसे अपने बच्चों को इलाज के लिए ले जाने की अनुमति नहीं दी होती।"

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News