विजिलेंस का सख्त Action, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया DRDO अधिकारी
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:22 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): विजिलेंस टीम ने डीआरडीओ (DRDO) का तकनीकी अधिकारी अमित सोलंकी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता आशुतोष सिंह ने विजिलेंस को बताया कि वह दिल्ली स्थित शक्ति एंटरप्राइज कंपनी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी डीआरडीओ को मैनपावर उपलब्ध कराती है।
2021 में DRDO को 16 लाख रुपये और 4 लाख 35 हजार रुपये के बिल जमा किए गए थे। 16 लाख रुपये का बिल पास हो गया, लेकिन 4 लाख 35 हजार रुपये के बिल पर आपत्ति लगा दी गई। उन्होंने तकनीकी अधिकारी अमित सोलंकी से मुलाकात की। आरोप है कि अमित सोलंकी ने कहा कि वह 4 लाख 35 हजार रुपये का बिल पास करवा देंगे, लेकिन 2 लाख 35 हजार रुपये देने होंगे।
आशुतोष ने मामले की सूचना विजिलेंस को दी। अमित ने रिश्वत की पहली किश्त 50,000 रुपये लेकर उन्हें सेक्टर-29 स्थित मंदिर के पीछे बुलाया। विजिलेंस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। शिकायतकर्ता अमित सोलंकी की कार में बैठ गया और 50 हजार रुपये कार में रख दिए। विजिलेंस टीम को आता देख अमित ने कार सरकारी क्वार्टर की तरफ भगा दी। विजिलेंस टीम उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ी। विजिलेंस टीम ने अपनी कार आरोपी की कार के आगे लगा दी। इसी दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश में विजिलेंस की गाड़ी को टक्कर मार दी। टीम ने उसे घेर लिया लेकिन आरोपी ने कार की खिड़की नहीं खोली। काफी मशक्कत के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी डीआरडीओ के टेक्निकल ऑफिसर अमित सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम आरोपी के घर की तलाशी ले रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here