Punjab : हाई पावर कमेटी का दावा, बंद की गई 71 डेयरियां!

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 11:38 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): बुड्ढे नाले में गोबर गिराने वाली बाहरी एरिया की 71 डेयरियों को बंद कर दिया गया है। यह दावा बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के मुद्दे पर गठित की गई हाई पावर कमेटी की कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा की अगुवाई में हुई मीटिंग के दौरान किया गया है।

कमेटी के मुताबिक शहर के अंदरूनी हिस्से में डोमैस्टिक व डाइंग इंडस्ट्री के पानी को साफ करने के लिए जहां एस.टी.पी. या सी.ई.टी.पी. लगाए गए हैं और गोबर की लिफ्टिंग के टैंडर जारी करने से लेकर प्रोसैसिंग के लिए नए प्लांट लगाने की प्रक्रिया चल रही है, वहीं बाहरी एरिया में स्थित 76 में से लिफ्टिंग व प्रोसैसिंग का इंतजाम न करने वाली 71 डेयरियों को बुड्ढे नाले में गोबर गिराने के चलते बंद कर दिया गया है।

daires closed

ये विभाग व अधिकारी हैं शामिल

-मंत्री संजीव अरोड़ा, चेयरमैन
-मुख्य सचिव, वाइस चेयरमैन
-जल संसाधन विभाग
-साइंस एंड टैक्नोलॉजी
-पी.पी.सी.बी.
- पेडा
- लोक निर्माण विभाग
लुधियाना के डी.सी.
-नगर निगम कमिश्नर

प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए तमिलनाडु की कंपनी से मदद मांगी गई है। आई.आई.टी. रुड़की व रोपड़ द्वारा भी की स्टडी जा रही है। कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु वॉटर इन्वैस्टमैंट कंपनी द्वारा बुड्ढे नाले की वेस्ट मैनेजमैंट के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इसी तरह आई.आई.टी. रुड़की व रोपड़ द्वारा डिजिटल मॉनीटरिंग की जा रही है जिनकी प्राथमिक रिपोर्ट इसी महीने आने की उम्मीद है, जबकि फाइनल रिपोर्ट देने के लिए अगले साल का टारगेट रखा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News