पंजाब में हाई-वोल्टेज एनकाउंटर, इस गैंग का गुर्गा कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे?
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 11:08 PM (IST)
तरनतारन (रमन): मंगलवार देर शाम तरनतारन पुलिस व गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के गुर्गों बीच गांव शेरों में एनकाऊंटर का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले आरोपी ने गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के कहने पर तरनतारन निवासी एक टीचर से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और जब फिरौती नहीं मिली तो उसके घर पर दो बार पेट्रोल बम से हमला किया था।
मौके पर मौजूद एस.एस.पी. सुरिंदर लांबा ने बताया कि करीब एक महीने पहले थाना सिटी तरनतारन में जंडियाला रोड के रहने वाले एक टीचर को लखबीर सिंह लंडा नाम के गैंगस्टर ने फोन करके 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद टीचर के घर पर दो बार पेट्रोल बम से हमला किया गया था। एस.एस.पी. लांबा ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर डी.एस.पी. सिटी सुखबीर सिंह की लीडरशिप में जाल बिछाते हुए मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रुकने का इशारा किया, जो मौके से भाग गया। आरोपी का पीछा कर रही पुलिस जब गांव शेरों पहुंची तो आरोपी की मोटरसाइकिल गिर गई।
इसी बीच आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। एस.एस.पी. लांबा ने बताया कि आरोपी की पहचान आकाशदीप सिंह निवासी मुरादपुरा तरनतारन के तौर पर हुई है। उसके पास से एक पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इस आरोपी ने गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के कहने पर टीचर से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए घर पर पैट्रोल बम से हमला किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

