हिमाचल की बारिश बनी आफत! भाखड़ा डैम में बढ़ा पानी, पंजाब में Alert

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 12:52 PM (IST)

नंगल (सैनी) : हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों से पानी की आवक के कारण भाखड़ा बांध के जल स्तर में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। भाखड़ा बांध का जल स्तर सोमवार सुबह 6 बजे तक 1631.16 फीट दर्ज किया गया जो पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फीट अधिक है।

भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक 57482 क्यूसिक दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से टरबाईनों के माध्यम से नंगल डैम झील के लिए 17047 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। भाखड़ा बांध की जल स्तर की क्षमता 1680 फीट तक है और अभी भी करीब 49 फीट जल स्तर की ओर अधिक क्षमता है। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश हो रही है जिससे पानी की आवक लगातार बढ़ रही है । आज नंगल हाईडल नहर में 12350 क्यूसिक और श्री आनंदपुर साहिब हाईडल नहर में 10150 क्यूसिक पानी छोड़ने अलावा नंगल डैम से 650 क्यूसिक पानी सतलुज दरिया में छोड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक गोबिंद सागर झील में पानी भरने की क्षमता है फिर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। ‍


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News