सरहद पारः पाकिस्तान में राइस मिल के हिंदू मैनेजर का कत्ल, शव पंखे से लटकाया

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 03:20 PM (IST)

गुरदासपुर,पाकिस्तान: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कस्बा सुजावल मे अज्ञात आरोपियों ने एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर शव को छत के पंखे से लटका दिया। मृत्क के हाथ पैर रस्सी से बांधे हुए थे।

सीमापार सूत्रों के अनुसार सूरज राईल मिल सुजावल मे बीते 5 वर्ष से नरेश कुमार मैनेजर के रूप मे काम कर रहा था। नरेश कुमार काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति था तथा कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार रखता था। परंतु आज उसका शव राईल मिल के कार्यालय मे ही छत से लगे पंखे से लटकता मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा।

जब शव को नीचे उतारा गया तो नरेश कुमार के हाथ तथा पैर रस्सी से बांधे हुए थे। जो यह स्पष्ट करता था कि नरेश कुमार ने आत्महत्या नही की बल्कि उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाया गया है। पुलिस ने शैलर मे लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो आरोपियों की पहचान कर ली है,पंरतु अभी किसी को गिरफ्तार नही किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News