मरीज को HIV Blood चढ़ाने का मामलाः 2 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 03:30 PM (IST)

बठिंडाः बठिंडा अस्पताल  स्थित ब्लड बैंक के कर्मचारियों की तरफ से बिना चैक किए एच.आई.वी. ब्लड मरीजों पर चढ़ाने के कई मामले सामने आए हैं, जिस कारण ब्लड बैंक की कारगुज़ारी पर सवाल भी खड़े हुए। अब मरीज़ को बिना चैक किए एच.आई.वी. ब्लड चढ़ाने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के 2 एम.एल.टी. कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


इस मामले में एम.एल.टी. गुरप्रीत सिंह और गुरभेज सिंह के नाम शामिल हैं, जिनके  ख़िलाफ़ आकाशदीप सिंह पी.पी. एस.  संयुक्त डायरैक्टर क्राइम मुख्य डायरैक्टर विजीलैंस ब्यूरो पंजाब की शिकायत पर पर्चा दर्ज हुआ है। सहायक थानेदार रजिंदर कुमार ने बताया कि इन एम.एल.टी. की तरफ से मरीज़ अरशदीप सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी गांव भागू के बिना चैक किए एच.आई.वी. खून चढ़ाया था, जिस कारण उसकी हालत गंभीर बन गई और पीड़ित परिवार की तरफ से इस मामले की उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी जिसकी जांच के बाद ही पर्चा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि दर्ज केस के तहत आज ब्लड बैंक बठिंडा सिविल अस्पताल में जांच भी शुरू की गई है, रिकार्ड भी कब्ज़े में लिया है और इस मामले की पूरी जांच करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News