खालिस्तान की मांग से रंगी स्कूल की दीवारें, छत्त पर फहराया झंडा

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 10:39 AM (IST)

गढ़शंकर: पंजाब की अमन-शांति को पिछले कुछ समय से खालिस्तान समर्थकों द्वारा भंग करने के प्रयास किए जा रहे है। हाल ही में गढ़शंकर के गांव कालेवाल भगतां के सरकारी स्कूल में खालिस्तानी झंडा लहराया गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झंडे को उतरवा दिया था।

इसके बाद गत रात अज्ञात लोगों ने जैतपुर, बाहोवाल सहित अन्य गांव में खालिस्तानी समर्थकी नारे खेल मैदानों और लिंक सड़क पर लिख दिए, जिसके कारण लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है।लोगों का कहना कि उन्होंने सुबह आकर देखा तो पता लगा कि खालिस्तान वोट बनाने अलग अलग स्थानों पर लिखा हुआ था। इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News