Punjab: 11 से 13 अगस्त तक सामूहिक अवकाश, पढ़ें क्या है पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 03:57 PM (IST)

रूपनगर (विजय) : कर्मचारी महासंघ पी.एस.ई.बी. थर्मल यूनिट रूपनगर की केंद्रीय कमेटी की बैठक प्लांट स्थल पर यूनिट अध्यक्ष बलविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कर्मचारी संयुक्त मंच और एकता मंच के आह्वान पर थर्मल कर्मचारियों द्वारा 11 से 13 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर रहने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।

बलविंदर सिंह ने बताया कि पावरकॉम मैनेजमैंट और पंजाब सरकार ने 2 जून को पावरकॉम और ट्रांसको के प्रमुख संगठनों के साथ बैठक की थी। बैठक में बिजली कर्मचारियों की मुख्य मांगों जैसे निजीकरण प्रक्रिया को रोकना, काम के अनुसार नए पद सृजित करना, नवनियुक्त कर्मचारियों को केंद्र सरकार की बजाय पंजाब सरकार का वेतनमान देना, कैशलेस मेडिकल सुविधाएं प्रदान करना, दिसम्बर 2015 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पैंशन संशोधन में 2.59 का फैक्टर देना और कई अन्य जायज और उचित मांगों को 10 दिनों के भीतर लागू करने पर सहमति हुई थी।

लेकिन 2 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पंजाब सरकार और पावरकॉम मैनेजमैंट द्वारा मानी गई मांगों को लागू नहीं किया गया है। 6 अगस्त को मोहाली में बिजली कर्मचारियों के प्रमुख संगठनों के साथ हुई बैठक में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. और पावरकॉम मैनेजमैंट मानी गई मांगों को लागू करने में देरी कर रहे हैं। जिसके चलते बिजली कर्मचारियों में भारी रोष है और इसी रोष प्रदर्शन के तहत सभी बिजली कर्मचारी 11 से 13 अगस्त तक 3 दिन की सामूहिक छुट्टी पर जा रहे हैं। इस बैठक में राज कुमार कोहली, अवतार सिंह, धीरज कुमार, मेजर सिंह, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News