पंजाब में रद्द हुई छुट्टियां !  खुले रहेंगे ये दफ्तर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 08:59 AM (IST)

लुधियाना: जिन लोगों ने एक सप्ताह के भीतर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया, उन्हें 31 दिसंबर के बाद 10 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त आदित्य द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की पॉलिसी के अनुसार 31 मार्च से लेकर 30 सितंबर तक मौजूदा वित्तीय वर्ष का प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 फीसदी छूट दी जाती है, जिसके बाद 31 दिसंबर तक पूरा प्रापर्टी टैक्स देना पड़ता है पर इसके बाद बकाया प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10 फीसदी जुर्माना देना पड़ेगा।

छुट्टियों दौरान भी खुले रहेंगे दफ्तर 
प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की समय सीमा एक सप्ताह बाद खत्म हो जाएगी। इसे देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है कि 28, 29 दिसंबर को छुट्टियों के दौरान भी नगर निगम के कार्यालय खुले रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News