Punjab में बिगड़े हालातों के बीच बंद कर दिए गए School, इस जिले में जारी हो गए आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 04:07 PM (IST)

नवांशहर (ब्रह्मपुरी) : जिला मैजिस्ट्रेट अंकुरजीत सिंह ने 27 अगस्त, बुधवार को जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पूरे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है। जारी आदेशों के अनुसार यह छुट्टी पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश और आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर की गई है।
जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके मद्देनजर स्कूल जाने के दौरान विद्यार्थियों को रास्तों में जमा बारिश के पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी (सैकंडरी/एलिमेंटरी) जिले में इस आदेश को लागू कराने के लिए पाबंद होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here