बड़ी खबरः पंजाब के इन Schools में 12 अगस्त तक छुट्टियों का ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 11:49 AM (IST)

फिरोजपुर: बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूलों में 12 अगस्त तक छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट राजेश धीमान ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्टियां 12 अगस्त तक बढ़ा दी हैं। राजेश धीमान ने कहा कि यह निर्णय जिला शिक्षा अफसर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।
शिक्षा अधिकारी की इस रिपोर्ट के मुताबिक प्राईमरी स्कूल खुंदर गट्टी, सरकारी प्राइमरी स्कूल कालूवाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल धीरा घारा और धीरा घरा और सरकारी प्राइमरी स्कूल निहाला लवेरा में 12 अगस्त तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इसके अलावा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आज 9 अगस्त तक छुट्टी रहेगी।