नए साल पर कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, जानें क्यों...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 12:29 PM (IST)
चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल 2025 नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार है और इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर में व्यापक इंतजाम किए हैं। नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नए साल की तैयारी के लिए चंडीगढ़ और मोहाली में 50 नाके लगाए जाएंगे और 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। नए साल के मौके पर सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
पुलिस द्वारा जिले में अलग-अलग स्थानों पर 36 नाके लगाए जा रहे हैं। सभी नाकों पर कुल 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी नाकों पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए 10 पुलिस स्टेशनों पर एल्को सेंसर वाले पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिले के सभी DSP's, थाना प्रमुख SHO'और पुलिस थाना इंचार्ज अपने क्षेत्र में गशत करेंगे। इसके अलावा महिलाओं के लिए 19 डायल, 112 आपातकालीन वाहन, 11PCR, 25 क्यू. आर.टी., 24 पुलिसकर्मी और दुर्गा शक्ति वाहन अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेंगे। इस संबंध में चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुख्य स्थानों में सेक्टर-17 प्लाजा, अरोमा सेक्टर-22, मध्य मार्ग सेक्टर 7, 8, 9 और 26, एलांते मॉल, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शहर के 18 बॉर्डर और 44 अंदरूनी नाकों में 13 गैस्ट अफसर, 16 SHO, 19 इंस्पेक्टर और 1450 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इस बीच, 6 एम्बुलेंस, 5 फायर टेंडर, 3 हाइड्रोलिक लैडर, 6 असका लाइट्स, 3 क्यू. आर. टी. का प्रबंध किया गया है।