मान सरकार ने विभाग अनुसार नौकरियां देने के जारी किए आंकड़े

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 10:42 AM (IST)

जालंधर: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने विभाग अनुसार सरकारी नौकरियां देने के आंकड़े जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि उनकी सरकार ने 25,353 नौकरियां पिछले 9 महीनों के अंदर दी हैं। 

विपक्ष द्वारा पिछले कुछ समय से नौकरियों के मामले में सरकार पर प्रहार किए जा रहे थे जिसे लेकर भगवंत मान सरकार ने विपक्ष का मुंह बंद करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि 1 अप्रैल, 2022 से भगवंत मान सरकार ने सरकारी पदों पर भर्तियों का कार्य शुरू किया था। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कृषि विभाग में 190, पशुपालन डेयरी विकास व मछली विभाग में 138, सहकारिता में 258, गृह मामलों व न्याय विभाग में 4852, स्थानीय निकाय विभाग में 3259, बिजली विभाग में 2080, राजस्व पुनर्वास व आपदा प्रबंधन में 1069, स्कूल शिक्षा विभाग में 5305, जल संसाधन विभाग में 1146, चुनाव विभाग में 4, रक्षा सेवाओं व कल्याण विभाग में 2, रोजगार सृजन में 2, कराधान व आबकारी विभाग में 57, वित्त विभाग में 6 पद भरे गए।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों में 15, वन तथा वन्यजीव संरक्षण में 13, सामान्य प्रशासन में 5, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण में 607, उच्च शिक्षा व भाषा विभाग में 3, आवास व शहरी विकास में 25, उद्योग व वाणिज्य में 121, श्रम विभाग में 12, मेडिकल शिक्षा व अनुसंधान में 929, नवीकृत ऊर्जा में 1, योजना में 3, जेल विभाग में 871, सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग में 199, ग्रामीण विकास व पंचायत में 70, विज्ञान तकनीक व वातावरण विभाग में 2, सामाजिक न्याय विभाग में 2, सामाजिक सुरक्षा विभाग में 10, खेल व युवा मामलों में 10 व तकनीकी शिक्षा विभाग में 14, पर्यटन व सांस्कृतिक मामले विभाग में 2, परिवहन में 6, वाटर सप्लाई व सैनीटेशन में 155 पदों पर भर्तियां करके नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान इन क्षेत्रों में मुलाजिमों की भर्ती और बुनियादी ढांचे का विकास करके राज्य के हुनरमंद नौजवानों के विदेशों में जाने के रुझान को रोकने पर केंद्रित है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News