बटाला में गुंडागर्दी का नंगा नाच, दिन-दिहाड़े चली अंधाधुंध गोलियां

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 03:31 PM (IST)

बटाला: बटाला के गांव भोमा में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों की तरफ से एक परिवार पर हमला कर दिया गया। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर 10-11 फायर करने के भी आरोप लगाए हैं। इस झगड़े में एक पक्ष ने ईंटों के साथ हमला कर दिया। इस दौरान घर के बाहर खड़ी कारों के शीशे भी तोड़ दिए गए। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि झगड़े का कारण नशा बेचने को रोकने की रंजिश का है। यह भी बताया जा रहा है कि पतंगों को लेकर भी बच्चों में हुआ झगड़ा इस झड़प का कारण बना है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची थाना घुमाण की पुलिस ने घटना स्थान से 5 खोल भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट खूब हो रही वायरल, देखें और पढ़ें

इस संबंध में एक पक्ष के मैंबर देसा सिंह निवासी गांव भोमा ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के कुछ नौजवान नशा बेचते हैं। जब उनके बेटो ने उनको कहा कि उनके घर के बाहर नशा न बेचा करें तो वह आगे से कहने लगे कि आप अपने घर के दरवाजे बंद रखो। जब वह खुद मौके पर आया तो उसने देखा कि एक नौजवान के हाथ में चिट्टे की पूड़ियां पकड़ीं हुई थीं। इस दौरान इन नौजवानों में से एक ने उसके बेटे परगट सिंह के सिर पर हमला कर दिया। कोलाहल सुनकर उस के पारिवारिक मैंबर बाहर आ गए तो इन्होंने उसकी पत्नी और बाकी सदस्यों पर भी तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गए।

यह भी पढ़ेंः पाक सेना मुस्लिम युवकों को दे रही निहंग सिंह बनने की ट्रेनिंग

इसके बाद उक्त नौजवान वहां से चले गए और एक घंटे में बहुत तदाद में नौजवान उनके घर के बाहर आ गए, जिन्होंने आते ही हवाई फायर करने शुरू कर दिए और उनके पास के घरों पर भी ईंटें चलानी शुरू कर दी। उक्त ने बताया कि तीन नौजवानों के पास पिस्तौलें थीं, जिन्होंने लगभग 11 फायर किए हैं।

यह भी पढ़ेंः चुनावों दौरान धमाका करने की बड़ी साजिश नाकाम, बार्डर पर बरामद हुआ RDX

क्या कहना है एस.एच.ओ. का
इस संबंधित में थाना घुमाण के एस.एच.ओ. अर्जुन कुमार ने बताया कि पलविन्दर सिंह का अपने पड़ोसियों के साथ पुराना झगड़ा चलता आ रहा है। दूसरी तरफ दोनों के बच्चे घरों की छत पर पतंग उड़ा रहे थे तो पतंगों को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है। पड़ोसी नौजवान ने ही बाहर से कुछ नौजवानों को बुला कर झगड़ा किया और कार भी तोड़ी गई है व गोलियां भी चलाईं गई हैं। यह जांच की जा रही है कि कितने लोगों के पास पिस्तौल थी और कितने फायर हुए हैं। पुलिस को मौके से 4-5 खोल मिले हैं। एस.एच.ओ. ने बताया कि देसा सिंह की तरफ से लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News