रेत से भरी ट्राली के साथ भयानक हादसा, बाल-बाल बचा ड्राइवर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 03:22 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): मंड क्षेत्र के तेयोडा टू मंड मझवाह सड़क पर पड़ती व्यास नदी पर बनाए गए अस्थाई पुल पर आज बाद दोपहर रेत से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। ट्रैक्टर चालक ने बड़ी मुश्किल से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। जानकारी देते हुए मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर चालक अपनी ट्राली में क्षमता से अधिक रेत भरकर पंजाब में बेचने को जा रहा था। जिस समय तेयोडा व्यास नदी पर बने अस्थाई पुल के पास पहुंचा तो वह उसने अपने के कान को मोबाइल फोन लगाया हुआ था और फोन ट्रैक्टर की गति भी तेज थी और चालक फोन सुनते सुनते ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा ओर ट्राली व्यास नदी में जा गिरी ओर चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बच बचाई।

ट्राली पलटने से पुल बनाने के लिए डाली गई सीमेंट की पाइप को भी क्षति पहुंची है। वहीं बाद दोपहर से तेयोडा टू मझवाह रोड भी छोटे और बड़े वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बन्द हो गया है और राहगीरों को आठ से दस किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करके मंड मझवाह सहित अन्य गांवों को जाना पड़ रहा है । वहीं स्थानीय मंड बासियों ने बताया कि रात को मंड क्षेत्र से अवैध खनन करके गुजर रही दर्जनो की संख्या में ट्रॉलियों से जनता तंग परेशान है तो वहीं दिन में पंजाब क्षेत्र के दर्जनो ट्रैक्टर ट्रालियां पंजाब क्षेत्र से माइनिंग पर्ची व उलेहडिया में लगे हिमाचल के टोलटैक्स की पर्ची बचाने के चक्कर मे ट्रॉलियों में क्षमता से अधिक खनन मटीरियल भरकर इस अस्थाई पुल से दिन भर गुजर रहे है पर न ही खनन विभाग व न ही पुलिस प्रसाशन इन पर कोई ठोस कार्यवाही कर रहा है। यह पंजाब के ओवर लोड वाहन कभी भी किसी बड़े हादसे को अंजाम देकर किसी की जान के लिए खतरा साबित हो सकते है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News