भयानक सड़क हादसा: ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर, एक की मौ''त
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 01:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर के शाहकोट से भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे दौरान मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रौनक राम पुत्र राम लाल निवासी डंडविंडी के किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी जिसके चलते रौनकी राम अपने भाई रोशनल लाल और बेटे साहिल के साथ शाहकोट जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी मोटरसाइकिल को फेट मार दी और रौनकी राम का सिर ट्राली में लगा और भाई व बेटा भी गिर गए। ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से भाग गया और रौनकी राम गंभीर घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को उक्त हादसे की सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस के मुताबिक पारिवारिक सदस्यों के बयान लेने के बाद ही आगे की जांच में जुटेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here