भयानक सड़क हादसा, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौ'त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 03:11 PM (IST)
बटाला (बेरी, विपन): श्री हरगोबिंदपुर साहिब के लाइटों वाला चौंक के समीप कंबाइन और मोटर साइकिल की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चरणजीत सिंह (35) पुत्र संतोख सिंह निवासी गांव कूंट जिला गुरदासपुर अपनी बेटी तरनप्रीत कौर (9) के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर हरचोवाल से श्री हरगोबिन्दपुर साहिब की तरफ जा रहा था कि जब वह लाइटों वाला चौंक श्री हरगोबिन्दपुर साहिब के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही कंबाइन जो बिना बलेड उतारे आ रही थी, से टक्कर हो गई जिससे चरणजीत सिंह और तरनप्रीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा उनके साथ एक कुत्ता भी था जिसकी भी मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद डी.एस.पी श्री हरगोबिन्दपुर साहिब हरीश बहल और एस.एच.ओ श्री हरगोबिन्दपुर साहिब सुखविन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और कंबाइन को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

