भयानक सड़क हादसे में एम्बुलेंस चालक की गई जान, मौके पर मची अफरी-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 03:41 PM (IST)

फरीदकोट : पंजाब में एक भयानक हादसा होने का मामला सामने आया है। कोटकपूरा के जैतो रोड पर आज सुबह एक तेज रफ्तार कार से टक्कर कारण एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रोमाना अलबेल सिंह गांव निवासी गुरनैब सिंह के रूप में हुई है, जो कोटकपूरा के सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस का चालक था। मामले की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया, साथ ही दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल की एम्बुलेंस का चालक गुरनैब सिंह आज सुबह रोजाना की तरह अपने गांव से मोटरसाइकिल पर ड्यूटी पर आ रहा था। जब वह जैतो रोड पर गांव नानकसर के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर खाई में गिर गया, जबकि कार भी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। इस मामले पर बात करते हुए गाँव निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुरनैब सिंह रोजाना की तरह अपनी मोटरसाइकिल पर ड्यूटी पर आ रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस सड़क पर हो रहे हादसों पर चिंता भी जताई। मामले में थाना सिटी कोटकपूरा के एएसआई भूपिंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News