नेशनल हाईवे पर भयानक सड़क हादसे, 5 व्यक्ति गंभीर घायल
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 05:40 PM (IST)
टांडा उड़मुड़ (पंडित): जालंधर-पठानकोट राजमार्ग पर आज सुबह हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 5 व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें सड़क सुरक्षा बल की टीम द्वारा टांडा के सरकारी अस्पताल में लाया गया। पहला हादसा सुबह करीब 9 बजे कुराला गांव के पास हुआ जब टांडा के फोकल प्वाइंट स्थित फैक्टरी में ड्यूटी पर जा रहे स्कूटरी सवार इंद्रजीत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी दुग्गल दवाखरी में बस ने टक्कर मार दी। इससे स्कूटी बस के नीचे आ गिरी और इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के नंबरदार सतपाल सिंह ने बताया कि इंद्रजीत के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने इसकी सूचना टांडा पुलिस को दे दी है।
घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर बारिश के दौरान बस से बचने के प्रयास में मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गए। इसमें प्रवासी मजदूर अंतिम यादव पुत्र जनार्दन यादव, गोर लाल पुत्र विद्या नंदन और सीता राम यादव पुत्र नारायण यादव घायल हो गए। इसी तरह सुबह 9 बजे बिजली घर चौक के पास कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार राज कुमार घायल हो गया।
एस.एस.एफ. टीम के ए.एस.आई. जसविंदर सिंह, कांस्टेबल अरविंदर सिंह, दलजीत सिंह और रुचिका डडवाल ने प्राथमिक उपचार देकर मदद की और सभी घायलों को टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉ. कर्ण सिंह विर्क ने घायलों को चिकित्सा सहायता दी। पुलिस इन हादसों की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here