भयानक हादसा: विवाह समागम से लौट रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 11:25 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): शादी समारोह से वापिस आ रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बरनाला पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी गुरदीप सिंह ने आज यहां यह खुलासा करते हुए कहा कि सुखराज सिंह ने पुलिस के साथ एक बयान दर्ज कराया था जिसमें कहा गया था कि उसका साथी गुरमेल सिंह और वह अपनी जिप्सी में मलेरकोटला रोड हाकिमपुर से लौट रहे थे जब वह हंडिया रोड पहुंचे, एक टिप्पर ने जिप्सी को टक्कर मार दी। 

जिसके कारण दोनों घायल हो गए टिप्पर चालक ने टिप्पर को मौके पर ही छोड़ दिया और भाग गया। उनके आस-पास के लोगों ने हमें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरमेल सिंह की मौत हो गई। बयानों के आधार पर अज्ञात टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News