Punjab: धुंध के कारण भयानक हादसा, स्कूल बस व कार में जोरदार टक्कर

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 11:48 AM (IST)

दोरांगला (नंदा) : बॉर्डर इलाकों में कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, इसी दौरान आज दोरांगला-गहलड़ी रोड पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, टाहली साहिब से बच्चों को लेकर घर लौट रही एक स्कूल बस और कार की आमने-सामने की भयानक टक्कर हो गई। कार में ड्राइवर और एक कपल सवार था जिसमें कपल तो बाल-बाल बच गए लेकिन ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं।

उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज 600 मीटर दूर के घरों में सुनाई दी। इस बीच, जब लोग हादसे वाली जगह पर पहुंचे तो कार पूरी तरह डैमेज हो चुकी थी। दोनों एयरबैग खुल गए, जिससे ड्राइवर तो सुरक्षित बच गया लेकिन उसे कई चोटें आईं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News