जालंधर में भीषण सड़क हादसा : गाड़ी चालक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 05:46 PM (IST)

जालंधर : महानगर में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते खालसा कालेज के बाहर एक गाड़ी चालक कई वाहनों को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया है। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन टक्कर इतनी भयानक थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ा दिए गए। हादसे दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने फिलहाल हिट एंड रन के केस में जांच शुरू कर दी है।