अब अस्पताल दूर से भी रख सकेंगे मरीज पर नजर, CM चन्नी ने नई Facility का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 04:26 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज वर्चुअल अस्पताल गिन्नी हैल्थ, एक डिजिटल आधारित स्वास्थ्य संभाल सुविधा का उद्घाटन किया। ‘फिनवसिया ’ के संस्थापक सरवजीत सिंह विर्क और ‘गिन्नी हैल्थ ’ के सी.ई.ओ. गुरजोत सिंह नरवाल की उनकी विभिन्न स्वास्थ्य संभाल प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि टैक्नोलॉजी ने स्वास्थ्य मापदंडों की रिमोट निगरानी को संभव बनाया है। इससे मरीजों के रोगों की सही पहचान करके उसके रहन-सहन में तबदीलियां लाकर बीमारी को रोकने या जोखिम को कम-से-कम करने में बड़ी मदद मिली है।

गिन्नी हैल्थ के डायरैक्टर डा. अनिल भंसाली, जो पी.जी.आई. से रिटायर एक मशहूर एंडोक्रिनोलोजिस्ट हैं, ने मुख्यमंत्री चन्नी को बताया कि टेक्नोलॉजी रिवॉल्यूशन ने हमें उपकरणों की मदद से मरीज के रहन-सहन और गतिविधियों पर दूर से निगरानी रखने के काबिल बनाया है। इस कारण उनके इलाज में और बचाव में आसानी हुई है। 

मुख्यमंत्री को एक मोबाइल टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया। इसमें बाजू में फिट किए गए एक उपकरण में ग्लूकोज के उस समय के डाटा को एन.एफ.सी. तकनीक द्वारा मोबाइल फोन में ट्रांसफर करती है जो संबंधित व्यक्ति अपने भोजन में क्या शामिल करना है और क्या नहीं इसके बारे में फैसला कर सके। मुख्यमंत्री के बाजू पर भी ऐसा उपकरण लगाया गया। 

इस मौके गुरजोत सिंह नरवाल ने बताया कि इस प्रॉजैक्ट के तहत अगले 3 सालों में 100 करोड़ रुपए तक और अगले 5 से 7 सालों में 350 करोड़ रुपए तक का संभावित निवेश किया जाएगा। यह 500 से अधिक लोगों को रोजगार के प्रदान करने के साथ-साथ पंजाब की हैल्थ इंडस्ट्री में क्वालिटीऔर देखभाल के वर्ल्ड स्टैंडर्ड को लेकर आएगा। इस मौके पूर्व मंत्री और मोहाली से विधायक बलबीर सिंह सिद्धू, परदेस कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान और श्री फतेहगढ़ साहिब से विधायक कुलजीत सिंह नागरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुस्न लाल, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईसा कालिया, सीनियर पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल और एस.डी.एम. हरबंस सिंह भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News