देह व्यापार का अड्डा बने शहर के Hotel, रोजाना खेला जाता है लाखों रुपए का जुआ

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2023 - 02:57 PM (IST)

अमृतसर/तरनतारन (रमन) : दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही जहां लोग एक-दूसरे को उपहार देने की तैयारियां शुरू कर रहे हैं, वहीं जुए के शौकीन जुआरी लाखों रुपए का जुआ खेलने के लिए तरनतारन शहर में विभिन्न सुनसान क्षेत्रों में खुले होटलों को सुरक्षित स्थान बनाकर दिन-रात जुआ खेल रहे है। इन होटलों में जहां जुए का धंधा जोरों पर चल रहा है, वहीं देखा जा रहा है कि देह व्यापार का धंधा भी खुलेआम चल रहा है, जिससे छोटे बच्चों और लोगों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। बता दें कि इन होटलों से महीना वसूलने वाली पुलिस ने ठोस कार्रवाई करने के बजाय कबूतरों की तरह अपनी आंखें बंद कर ली हैं।

दिवाली के मौके पर जुआ खेलने के शौकीन कुछ लोग इन दिनों तरह-तरह के जुआ खेलने की तैयारी में जुट गए हैं। इन जुआरियों एवं बुरे तत्वों द्वारा मोहल्लों में विभिन्न प्रकार की लॉटरी एवं कम्प्यूटर से टिकट निकालने का धंधा जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा लाखों रुपए का जुआ खेलने वाले स्थानीय शहर के जाने-माने जुआरियों ने स्थायी तौर पर लाखों रुपए अग्रिम राशि जमा कर शहर के सुनसान इलाके में 2 नंबरी होटलों को सुरक्षित स्थान के रूप में बुक कराया है। इन होटलों में रोजाना लाखों रुपए का जुआ खेला जा रहा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस के हाथ खड़े हुए दिखाई दे रहे है। इन होटलों में आम ग्राहक कम संख्या में आते हैं जबकि देह व्यापार के लिए इनका इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है।

इस होटल व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति ने एक होटल से 3 होटल तैयार किए हैं, जिसमें कथित मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब यह भी है कि होटल मालिक भी थाने के अधिकांश कर्मचारियों का सहयोग कर रहा है। स्थानीय शहर के आसपास के इलाकों में खुले अवैध होटलों की लोकप्रियता इतनी हो गई है कि लोग जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर से तरनतारन जुआ खेलने आ रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा स्थानीय बीबो शाह मार्केट, मोहल्ला नानकसर, मुरादपुरा, रोही कंडा के पास पार्किंग, जंडियाला रोड नजदीक माता गंगा स्कूल के अलावा कई अन्य स्थानों पर कुछ लोगों द्वारा लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है।

हलवाई ने 20 लाख रुपए जीतने की लगाई उम्मीद 

स्थानीय शहर के एक होटल में गत रात्रि जुआ खेलते समय एक व्यक्ति जो हलवाई बताया जा रहा है, ने जुआ खेलते हुए 50 हजार रुपए जीत लिए, जबकि शहर में 2 लाख 50 हजार रुपए हारने की चर्चा है। इस बीच रात करीब 1 बजे तक जुआ चलता रहा, इस दौरान करीब 1 दर्जन कस्बेवासी मौजूद थे। चर्चा यह भी है कि संबंधित हलवाई इस साल जुए में 20 लाख रुपए जीतने की उम्मीद कर रहा है, जो पिछले साल एक क्लब में जुए के दौरान 5 लाख रुपए हार गया था।

होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई : एसपी विशालजीत

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विशालजीत सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति जुआ खेलते या किसी को धोखा देते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होटलों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों के जरिए जुए की जांच शुरू की जा रही है। जिसके बाद उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पुलिस को गोपनीय सूचना दे सकता है, जिसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा और यदि कोई होटल, रेस्टोरेंट मालिक जुए में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News