खतरा अभी टला नहीं, 24 घंटे में कितना बढ़ा डैमों का जलस्तर, पढ़ें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 04:37 PM (IST)

जालंधर (अनिल पाहवा) : पंजाब के कई इलाकों में इस समय बाढ़ की स्थिति काफी खराब हो गई है। कई इलाकों में पानी भरा हुआ है और एन.डी.आर.एफ. तथा आर्मी की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कोशिशों में जुटी हुई हैं। उधर जालंधर में बाढ़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन की तरफ से की जा रही कोशिशें लगातार विफल हो रही हैं। देर रात गिद्दड़पिंडी के पास धुस्सी बांध दो जगह से टूट गया, बताया जा रहा है कि यह दरार करीब 200 फुट की है, जिसे ठीक करने के लिए प्रशासन कोशिशों में लगा हुआ है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि जालंधर तथा आसपास के इलाकों में बाढ़ को लेकर राहत मिलने की अभी कोई संभावना नहीं दिख रही है। 

जानकारी के अनुसार हिमाचल के कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी हो चुका है और कुछ इलाकों में बारिश हो भी रही है। पहाड़ों से आ रहा यह पानी सतलुज, घग्गर, ब्यास तथा आसपास के अन्य दरियाओं का जलस्तर बढ़ा रहा है, जिसके कारण आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज 11 जुलाई को पौंग डैम का जलस्तर 1360 मीटर तक पहुंच गया है, जो कल से करीब 10 मीटर बढ़ा है। पौंड डैम की अधिकतम क्षमता 1392 मीटर है और इसके आसपास पहुंचने पर डैम से पानी छोड़ना पड़ेगा। इसी तरह भाखड़ा डैम पर पानी का स्तर 24 घंटे में 10 मीटर बढ़ा है और यह 1624 मीटर के स्तर पर पहुंच गया है। डैम की अधिकतम क्षमता 1680 मीटर है। इसी प्रकार पंडोह डैम में पिछले 24 घंटे में पानी के स्तर में कोई ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिला है। 24 घंटे में यह करीब 1 मीटर कम हुआ है। 10 जुलाई को पंडोह डैम का जलस्तर 2920 मीटर था, जो आज 2919 हो गया। इस डैम की कुल क्षमता 2951 मीटर है। वैसे तो तीनों डैम ही अभी तक खतरे के निशान से नीचे हैं, लेकिन जिस तरह से पानी का स्तर बढ़ रहा है, वह अच्छे संकेत नहीं हैं।  

बताया जा रहा है कि रोपड़ में सतलुज नदी का जलस्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। उधर फाजिल्का में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और सतलुज के किनारे बसे गांवों खाली करा दिए गए हैं। हरिके हैडर से आज अढ़ाई लाख क्यूसिक से अधिक पानी छोड़ा गया है। पंजाब में बाढ़ के कारण अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है, इसमें नवांशहर के 2, मोगा में 1 तथा जालंधर में 1 युवक की जान गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News