Ludhiana में तेज-आंधी तूफान की तबाही से मौसम हुआ "डरावना", पिछले 24 घंटे के दौरान...

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 11:40 AM (IST)

लुधियाना, (खुराना): महानगर में गुरुवार की मध्य रात्रि को जमकर हुई बरसात के कारण तापमान में 10 डिग्री तक की भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के माहिरों के मुताबिक बरसात होने के रूप में आसमान से 1.6 मिली लीटर पानी बरसा है जिसके चलते शहर वासियों को गर्मी से कुछ राहत नसीब हुई है।

इस बीच गुरुवार की मध्य रात्रि को चली तेज आंधी और तूफान ने पूरी तरह से तबाही मचाए रखी व मौसम डरावना बना रहा। इस बीच शुक्रवार की सुबह को कई इलाकों में हुई हल्की बरसात के कारण शहर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम विभाग की माहिर डाक्टर पवनीत कौर किंगरा ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान चली हवा और तेज आंधी की रफ्तार 11.3 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई है जबकि रात भर हुई बरसात के कारण तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है जो कि 2 दिन पहले तक 41 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर रहा था।

वहीं, मौसम विभाग द्वारा अगले 3-4 दिनों के लिए यैलो व ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आंधी-तूफान व बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके मुताबिक 3 मई को यैलो अलर्ट जबकि 4 व 5 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं 6 मई को यैलो अलर्ट बताया गया है। इन दिनों आंधी-तूफान, बिजली चमकने के साथ-साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News