भाजपा कैसे देगी पार्टी में शामिल होने वाले इन नेताओं को ईमानदारी का प्रमाणपत्र

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 08:21 PM (IST)

लुधियाना (पुरी) : किसान आंदोलन के दौरान विपक्षी दलों के निशाने पर रहने वाली भारतीय जनता पार्टी एकदम से देश के विकास की एकमात्र कर्णधार कैसे दिखाई देने लगी, यह एक रोचक तथ्य है। 2014 से केंद्र में सत्तारूढ़ होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की जीत के इस तिरंगे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने डेढ़ दर्जन राज्यों में फहराया। कभी भाजपा को वैचारिक संगठन के तौर पर जाना जाता था जिसमें बूथ वार्ड व मंडल स्तर से कार्यकर्त्ताओं की कार्यशैली देखकर उन्हें आगे आने का मौका दिया जाता है। वहीं से नेता बनाए जाते हैं और सरकार में उन लोगों को भी एकदम से काम करने का मौका मिल जाता है जिन्होंने हमेशा सिर्फ संगठन में ही कार्य किया है। इतना ही नहीं मौका मिलने के साथ-साथ उन्हें अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दे दी जाती थी।

लेकिन अब समय के साथ भाजपा की विचारधारा भी बदलनी शुरू हो गई है व उन्हें सत्ता के लिए अपने वर्करों की अनदेखी करने में भी संकोच नहीं है। भाजपा नेताओं द्वारा ज्यादातर जिन अन्य दलों के नेताओं पर भृष्ट होने या आपराधिक मामलों में सलिप्त होने के आरोप लगाकर हमेशा उनका विरोध किया जाता है, वही नेता जब भाजपा की गाड़ी में सवार होते हैं तो साथ ही उनके सभी कृत्य साफ हो जाते हैं। इसका प्रमाण 2021 में पश्चिम बंगाल के चुनावों में मिला, जहां हमेशा भाजपा संगठन के विस्तार की राह देखती थी लेकिन सत्ता की लालसा में उनके द्वारा धड़ाधड़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया। तब ममता बनर्जी द्वारा मोदी-शाह की टीम पर ई.डी. व सी.बी.आई. व अन्य एजैंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए कि उनके नेताओं पर दबाव बनाकर शामिल करवाया जा रहा है। लेकिन चुनाव परिणाम आने पर भाजपा से चुनाव जीतने वाले नेता टी.एम.सी. में शामिल हो गए लेकिन अफसोस बंगाल के हाल को देखने के बाद भी भाजपा ने सबक नहीं लिया। 

इसी तरह से पंजाब में जिस कैप्टन अमरेंद्र पर भाजपा किसान आंदोलन के दौरान केंद सरकार की छवि खराब करने के आरोप लगाती रही, आज उसी कैप्टन अमरेंद्र को पंजाब व देश का सच्चा हितैषी बता रही है। यही भाजपा नेता कैप्टन की महिला मित्र अरूसा आलम को लेकर उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाते थे। आज वहीं कैप्टन अमरेन्द्र से बड़ा कोई देशभक्त उनको नहीं मिलता। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News