पुलिस को मिली कामयाबी, सतलुज दरिया के किनारे भारी मात्रा में लाहन बरामद

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 09:12 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) :  थाना लाडोवाल की पुलिस ने आज सतलुज दरिया के किनारे अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब तस्करों के ठिकानों पर छापामारी की गई।

उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह वह चौकी इंचार्ज गुरचरण जीत सिंह ने बताया कि आज पुलिस ने सतलुज दरिया के किनारे अवैध शराब बनाने के लिए जमीन में छुपा कर रखी हुई 12000 लीटर लाहन  बरामद करके उसे नष्ट किया गया  है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी का काम करने वाले माफिया द्वारा सतलुज दरिया के किनारे  गड्ढे खोदकर अवैध शराब बनाने के लिए रखी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस उक्त आरोपियों की निशान देही कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News