संदिग्ध हालत में मिला व्यक्ति का शव, फैली सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 02:18 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल की अधीन आते गांव तलवंडी कला के नजदीक सतलुज दरिया के किनारे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने बरामद किया गया है। इस दौरान इलाके में सनसनी फैल गई। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार विक्रम सिंह ने बताया कि आज सुबह 10 बजे पुलिस को गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी गई है कि सतलुज दरिया के किनारे एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच अधिकारी ने बताया कि अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है बाकी आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here