Ludhiana: व्यक्ति को मिलने का बुलाकर दिया घटना को अंजाम, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 12:32 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी हरमेश लाल ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता मनीष शर्मा वासी सीता नगर जसिया ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 7 जनवरी को रात करीब 9 बजे उसे निशांत नामक युवक ने बुलाया जब वह वहां पहुंचा तो निशात, गगन, सुनीता संधू ने उसकी मारपीट की गई। जब उसने शोर मचाया तो सभी आरोपी मौके से धमकियां देते फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here