Ludhiana: नशीली गोलियों सहित महिला काबू, पुलिस जांच जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 01:07 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : लुधियाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। थाना लाडोवाल की पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार जीवन सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम गश्त के दौरान रजापुर मोड़ के पास मौजूद थी, इसी दौरान सामने से एक महिला आती हुई दिखाई दी।
पुलिस टीम ने जब उक्त महिला को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 55 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके उसकी पहचान कुलविंदर कौर पत्नी जोगा सिंह वासी रजापुर के रूप में की गई है पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here