हैवानियत : ससुरालियों ने विवाहिता पर ढाया सितम, दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:50 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना के जगरांव में एक  विवाहिता को  ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की घटना सामने आई है, जिसके  बाद महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। बताया जा रहा है कि जगरांव के गांव सवद्दी कलां में ससुरालियों ने बहू को तेल डाल कर जला डाला। पीड़िता की पहचान सुखजीत कौर के तौर पर हुई है, जोकि अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। वहीं पीड़िता की बहन ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता की बहन सुमनप्रीत कौर  का कहना है कि नौ वर्ष पहले उसकी बहन सुखजीत कौर की शादी गांव सवद्दी कला के रहने वाले गुरप्रीत सिंह के साथ हुई थी। गुरप्रीत सिंह पेशे से टैंपू चालक है और छोटा हाथी पर लोगों का सामान छोड़कर ही अपने परिवार का गुजारा करता है। शादी के एक साल बाद सुखजीत कौर के घर बेटी पैदा हुई। 

सुमनप्रीत कौर के मुताबिक दो दिन पहले शुक्रवार को उसे मुल्लापुर के पंडोरी नर्सिग होम्स से नर्स का फोन आया कि उसकी बहन सुखजीत कौर को उसके ससुरालियों ने आग के हवाले कर दिया और गंभीर हालत में उसे पंडोरी अस्पताल छोड़ गए हैं। जब वह अस्पताल पहुंची तो उसकी बहन की हालत काफी खराब थी, जिसके बाद डाक्टर ने उसे डीएमसी अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News