लुटेरों का आतंक, ऐसे वारदात को अंजाम दे हुए फरार
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 01:59 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल की पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि पुलिस को गांव नूरपुर बेट के रहने वाले जसबीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने मोटरसाइकिल पर गांव बग्गा खुर्द की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक मोटरसाइकिल पर चार युवक आए और उसके मोटरसाइकिल को रोक कर उसकी मारपीट की। इसके बाद धमकाते हुए वह उसका मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट करने का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here