पुलिस के चंद कदमों की दूरी पर Bank में बड़ी वारदात, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 01:54 PM (IST)
लुधियाना : जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया जब बैंक में चोर घुसने की घटना सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने लुधियाना के रायकोट में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि चोर गत रात दीवार तोड़कर बैंक में घुसे, हैरानी की बात ये है कि ये बैंक पुलिस क्वार्टरों के बिल्कुल नजदीक स्थित है। पुलिस क्वार्टरों के इतने नजदीक हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान चोरों बैंक में पैसे नहीं मिलने पर वह गुस्से में कैश कैबिन में नोट गिनने वाली मशीन तोड़ गए। इस संबंधी शाखा प्रबंधक विपुल गोयल ने बताया कि गत देर शाम करीब 7.30 बजे वह बैंक को ताला लगाकर चले गए थे। इसी आज सुबह सहायक सोनम ने उन्हें बैंक में सेंधमारी की घटना के जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पर बैंक प्रबंधक ने देखा कि चोर बैंक के साथ लगते खाली प्लाट से की दीवार तोड़ कर अंदर आए थे।
घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, जिसके बावद वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here