Punjab : लुधियाना में बड़ी वारदात, शराब कंपनी के सुपरवाइजर से गन प्वाइंट पर छीनी कार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 05:19 PM (IST)
लुधियाना (राज): शहर में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजगुरु नगर इलाके में पांच लुटेरों ने एक शराब कंपनी के सुपरवाइजर को लूट लिया। गन प्वाइंट पर उससे स्विफ्ट कार और मोबाइल लूट कर ले गए। वारदात के बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी, जिसके बाद थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने अमन शर्मा की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सराभा नगर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर नीरज चौधरी ने बताया कि अमन शर्मा जम्मू कालोनी का रहने वाला है। वह एक शराब कंपनी में सुपरवाइजर है। अमन अपनी महिला मित्र के साथ साउथ सिटी इलाके में शेफ का काम करने वाले एक अन्य दोस्त को लेने गया था। वे उसे गांव सुनेत में उसके घर छोडऩे वाले थे। जैसे ही तीनों रात करीब 2.30 बजे राजगुरु नगर टी-प्वाइंट के पास पहुंचे, कार चला रहे अमन को लगा कि कार के एक टायर में हवा कम है। वह कार से उतरा और उसे चेक किया। उसे संदेह था कि टायर पंक्चर हो गया है। इसके बाद, अमन और उसके दोस्त ने टायर बदलने का फैसला किया। अभी टायर बदला ही नहीं था कि इसी बीच कार सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे। कार के अंदर से तीन बदमाश बाहर निकलें। जिन्होने गन प्वाइंट पर उससे कार की चाबी ले ली थी और उसके बाकी दोस्तों को कार से बाहर निकाल कर धमकाने लगे। इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल और कार लेकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर चौधरी ने बताया कि घटनास्थल के पास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।