Punjab : Birthday मनाने के बहाने नाबालिग बहनों से Rape, दोस्तों ने ही दिया घटना को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 08:15 PM (IST)
सिधवां बेट (चाहल) : जन्मदिन मनाने के बहाने पास के गांव की दो नाबालिग बहनों के साथ उनके दो दोस्तों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़कियों की मां के बयानों के आधार पर पुलिस ने सिधवां बेट थाने में कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर कमलजीत कौर ने बताया कि पीड़ित लड़कियों की माता जसविंदर कौर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसकी दो नाबालिग लड़कियां जिनकी उम्र क्रमश: 14 व 15 वर्ष है, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरसियां कादर बख्श में नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं। मेरी बेटियों ने मुझे बताया कि पिछले साल 19 दिसंबर को जब वे स्कूल से घर जा रही थीं तो हरमन सिंह पुत्र रुलदू सिंह और हरविंदर सिंह उर्फ वारिस पुत्र बलवीर सिंह निवासी गोरसियां कादर बख्श अपनी दो मोटरसाइकिलों पर आए और मेरी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर आए और जन्मदिन मनाने के बहाने वे मेरी बेटियों को गोरसिया कादर बख्श गांव की झाड़ियों में ले गए। जहां उन्होंने मेरी बेटियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए और मेरी दोनों बेटियों से कहा कि वे इस बारे में किसी को न बताएं। उस दिन से मेरी दोनों बेटियां डरी-सहमी रहने लगी थीं तथा उक्त युवक करीब एक साल से मेरी बेटियों को डरा-धमकाकर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते रहे। सब इंस्पेक्टर कमलजीत कौर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।