सनसनीखेज घटना: ससुर की शर्मनाक हरकत ने बहू पर ढाया कहर, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 03:02 PM (IST)

लुधियाना दिसम्बर (गौतम) : जायदाद के झगड़े के चलते ससुर ने अपने भाई के साथ मिल कर अपनी पुत्रवधु पर कोई जहरीला पदार्थ फैंक दिया और मौके से फरार हो गए। झुलसने के कारण महिला ने शोर मचाया और आस पड़ोस के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उक्त वारदात सी.एम.सी के निकट नौलखा गार्डन कालोनी में हुई। महिला  की पहचान गुडिया पत्नी अक्षित जैन के रूप में की गई है। शिकायत मिलने के बाद जांच कर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने गुडिया के बयान पर उसके ससुर सजंय जैन व उसके भाई रंजनीश जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस को दिए बयान में गुडिया ने बताया कि वह अपने पति के साथ घर के ऊपरी हिस्से में रहती है और उसके ससुर व उनका भाई इसी घर के ग्राऊंड फ्लोर में रहते है । उक्त लोगों के साथ उनका पिछले काफी समय से जायदाद को लेकर झगड़ा चल रहा है और उक्त लोग उसे काफी परेशान करते है। 21 दिसम्बर को वह हर रोज की तरह अपनी रसोई में काम कर रही थी तो उक्त आरोपी ऊपरी मंजिल पर आए और आरोपियों ने उस पर कोई जहरीला पदार्थ फैंक दिया जिस कारण उसका शरीर जलने लगा और उसने बचाव के लिए शोर मचाया । आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए। 

ए.एस.आई सुलखन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर जांच कार्रवाई की जा रही है । मौके से मिले पदार्थ को लेकर चैक करवाया जा रहा है कि पदार्थ कौन-सा है । जख्मी की तरफ से आरोप था कि उस पर तेजाब फैंका गया है, लेकिन जांच के बाद ही पता चल पाएगाा कि कौन-सा पदार्थ है। फिलहाल मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News