Punjab: डिवाइडर के बीच जा फंसी Bus...चीखने चिल्लाने लगी सवारियां
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 06:50 PM (IST)
पंजाब डेस्क : सवारियों से भरी बस के साथ आज भयानक हादसा हो गया। मौके पर सवारियां चीखने चिल्लानी लगी। फिल्लौर के मुख्य पर लुधियाना जा रही बस अचानक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा जिसके बाद बस बीच सड़क लगे लोहे के बैरिगेड तो तोड़ते हुए जालंधर रोड की तरफ आ गई। यही नहीं इसके बाद सड़क पर दोनों तरफ बने डिवाइडर में फंस गई। इस दौरान काफी लंबा जाम भी लग गया।
गनीमत ये रही इस इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और सवारियां बाल-बाल बच गई। इस दौरान सवारियों काफी डर गई और चिखने चिल्लाने लग गई। इस दौरान मके पर बस ड्राइवर ने बताया कि वह लिबरा ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस का ड्राइवर है। आज वह होशियारपुर से बस लुधियाना लेकर जा रहा थी। इसी बीच रामगढ़ बाईपास पर अचानक बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई, जिसे उक हादसा हो गया। घटना का सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को एक तरफ करवाया। सड़क सुरक्षा फोर्स ने मौके पर ट्रैफिक चालू करवाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

