Punjab : लुधियाना में एक ही दिन में दूसरी बड़ी घटना, अब इस नेता के घर के बाहर Firing
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 07:52 PM (IST)
लुधियाना (राज) : शहर में एक ही दिन में दूसरी फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब एक पार्षद के घर के बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी अनुसार किदवई नगर स्थित वार्ड नंबर 75 के आम आदमी पार्टी के काउंसलर गुरप्रीत सिंह बाबा के घर के बाहर गोली चली है, जिस दौरान गोली लगने से कार का शीशा बुरी तरह से टूट गया है। गोलियां किन लोगों ने चलाई है, इस बारे अभी तक सूचना नहीं मिली है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना नं. 2 की पुलिस मौके पर पहुंची है तथा घटना को लेकर छानबीन जारी है।
जिक्रयोग्य है कि इससे पहले शहर के न्यू माधोपुरी इलाके में आज दोपहर छत पर खेल रही एक बच्ची के गोली लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें बच्ची के सिर में गोली लगी थी। वहीं अब एक पार्षद के घर के बाहर फायरिंग होने की सूचना है, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।